कविता से

नीचे लिखी पंक्तियाँ पढ़ो। आपस में चर्चा करके इसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दो-


तेरे प्राणों में भरने को नया राग लाए हैं”


बादल ऐसा क्या लाए हैं जिससे किसान के प्राणों में नया राग भर जाएगा?


जब मेघ एकजुट होकर बरसते है तो धरती को पानी के रूप में खुशहाली बांटते हैं। इस प्रकार किसानों के खेतों को पानी मिलता हैं और खेतों में अन्न लहलहाते हुए हरे पताका को संबोधित करता हैं।के रूप में लहलहाने लगते हैं| इन लहलहाते खेतों में किसानों के प्राण बसते है। इस प्रकार बादल द्वारा लाया गया पानी किसानों के खेतों में प्राण के रूप में नया राग भरते हैं। इन पंक्ति में कवि ने यही कहा हैं।


1